फिजिकल एक्टिविटी हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद मानी जाती है. इसलिए सभी को कुछ न कुछ फिजिकल एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए.
हाल ही एक रिसर्च में साबित हुआ है कि लोगों के रोजाना की कुल फिजिकल एक्टिविटी की तुलना में तीन मिनट की छोटी सी एक्टिविटी अधिक फायदा दे सकती है.
स्टार जंप (Star Jump) बॉडी को गर्म करने और हार्ट रेट को बढ़ाने के लिए सबसे पहले 30 सेकंड तक स्टार जंप करें.
बॉडीवेट स्क्वॉट (Bodyweight Squats) यह लोअर बॉडी को एक्टिवेट करने के लिए एक्सरसाइज होती है इसलिए 30 सेकंड तक बॉडीवेट स्क्वॉट करें.
माउंटेन क्लाइंबर्स (Mountain Climbers) कोर यानी पेट आसपास के मसल्स को एक्टिवेट करने के लिए 30 सेकंड तक इस एक्सरसाइज को करें
कार्डियो (Cardio) इस सेशन में हार्ट रेट तेज होगी जिसे कार्डियो की कैटेगरी में रखा गया है.
बर्पीज (Burpees): यह काफी अच्छी एक्सरसाइज होती है. स्कॉट, जंप और प्लैंक तीन एक्सरसाइज मिलाकर बर्पीज करते हैं.
हाई नीज (High Knees) बर्पीज के तुरंत बाद 30 सेकंड के लिए हाई नीज एक्सरसाइज करें. इस एक्सरसाइज में एक ही जगह पर खड़े होकर रनिंग करनी होती है.
स्किपिंग (Skipping) फिर 30 सेकंड तक स्किपिंग के साथ इस सेट को खत्म करें. इसे आसानी से कहीं भी किया जा सकता है.
प्लैंक (Plank) कोर यानी पेट के चारों ओर के मसल्स की स्टेबिलिटी बढ़ाने के लिए 30 सेकंड की एक्सरसाइज करें.