इस देश में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, अमेरिका भी है पीछे

मंथली सैलरी के लिए नौकरी की जाती है. ऐसे में यह जानना जरूरी होता है कि कहां सैलरी कितनी मिलती है.

बात जब दूसरे देशों की हो तो यह जानना और भी जरूरी हो जाता है कि किस देश में औसतन सैलरी कितनी मिलती है.

World of Statistics की ओर से इसको लेकर एक लिस्‍ट जारी की गई है, जिसमें सभी देशों को उनकी औसत सैलरी के हिसाब से स्‍थान दिया गया है.

इस लिस्‍ट में पहले नंबर पर स्विट्जरलैंड है, वहीं दूसरे नंबर पर लक्जमबर्ग, तीसरे स्‍थान पर सिंगापुर, चौथे स्‍थान पर अमेरिका और पांचवें नंबर पर कतर हैं.

सबसे अधिक औसत सैलरी स्विट्जरलैंड में मिलती है. यहां पर लोगों की औसतन महीने की सैलरी टैक्‍स के के बाद 6,128 डॉलर यानी करीब 5,10,102 रुपये है.

ऑस्ट्रेलिया 11वें, जर्मनी 13वें, कनाडा 14वें, यूके 16वें और स्वीडन 19वें स्‍थान पर रखा गया है. इसी तरह साउथ कोरिया 24वें और जापान 27वें नंबर पर है जबकि भारत का स्‍थान 62वां है.

दूसरे नंबर पर लक्‍जमबर्ग के लोगों की महीने की सैलरी 4,906 डॉलर यानि चार लाख आठ हजार रुपये (4,08,399 रुपये) से भी अधिक है.

दुनिया में सबसे ज्‍यादा महीने की औसतन सैलरी पाने वाले देशों की लिस्‍ट में भारत का स्‍थान 62वें नंबर पर है माना जाता हैं कि भारत के लोगों की औसतन सैलरी 598 डॉलर यानी करीब 49,777.73 रुपये है.

चीन में औसतन सैलरी 994 डॉलर यानि तकरीबन 82,738 रुपये है, जो कि दुनिया में 45वें नंबर पर है. इसी तरह इस लिस्‍ट में रूस का नंबर 69 है जो कि भारत से भी नीचे है.