Holi Special: होली पर बनाएं चटपटी प्याज की खस्ता कचौड़ी, हर कोई करेगा तारीफ

कुछ ही दिनों में होली का त्योहार प्यार और रंग बिरंगे रंगों के साथ दस्तक देने वाला है. इस साल होली 25 मार्च को मनाई जाएगी.

होली के खास अवसर पर घर पर ही स्वादिष्ट व्यंजनों और ड्रिंक्स को तैयार किया जाता है, जिन्हें परिवार और दोस्तों के साथ मिलजुलकर खाया जाता है.

ऐसी ही एक डिश का नाम है प्याज की कचौड़ी. प्याज की कचौड़ी ना सिर्फ खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है.

इसका स्वाद दाल और आलू की कचौड़ी से बिल्कुल अलग और टेस्टी है. आइए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है टेस्टी प्याज की कचौड़ी.

प्याज की कचौड़ी बनाने का तरीका- प्याज की कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल, धनिया और हींग डालकर उसे मध्यम आंच पर 2 मिनट तक पकाएं.

इसके बाद पैन में बेसन,लाल मिर्च पाउडर,काला नमक,चाट मसाला और गरम मसाला डालकर कुछ मिनट तक और भूनें.

अब इस स्टेज पर पैन में कटी हुई प्याज,नमक और हरी मिर्च डालकर प्याज को नर्म होने तक पकाएं और फिर आलू डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला दें.

अब इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें. आटा बनाने के लिए मैदा,अजवाइन, नमक और तेल की मदद से नरम आटा तैयार करें.

आटा गूंथने के बाद उसे गीले कपड़े से ढककर आधे घंटे के लिए रख दें. तय समय बाद गूंथे आटे से बराबर आकार के गोले बना लें

उन्हें प्याज और आलू के मिश्रण के साथ स्टफ करें और हाथों से कचौड़ी बेलें. कच्ची कचौरी को मध्यम-धीमी आंच पर ब्राउन होने तक भूनें.

आपकी टेस्टी प्याज की कचौड़ी बनकर तैयार हैं, इसे इमली की चटनी के साथ परोसें.