धनतेरस पर कितने झाड़ू खरीदना माना जाता है शुभ, जानें क्या है परंपरा?
आज यानी 10 नवंबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी दिन से दिवाली की शुरूआत भी मानी जाती है.
धनतेरस पर लोग मां लक्ष्मी, गणेश जी, धन के देवता कुबेर और भगवान धन्वंतरि जी की पूजा की जाती है.
सोना-चांदी और बर्तन खरीदने के अलावा इस दिन झाड़ू खरीदने की भी परंपरा है. माना जाता है कि झाड़ू में माता लक्ष्मी का प्रतिरूप रहता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनतेरस पर कौन सी और कितनी झाड़ू खरीदने चाहिए. आइए जानते हैं-
झाड़ू खरीदने से साल भर घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होता है.
यह भी कहा जाता है किअगर आप धनतेरस में झाड़ू खरीदते हैं तो घर में कभी धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.
धनतेरस वाले दिन सीकों या फूलों वाला झाड़ू खरीदना चाहिए. इस दिन ऐसी झाड़ू को खरीदें, जो हाथ से बनाई गई हो.
कहा जाता है कि धनतेरस वाले दिन विषम संख्या में ही झाड़ुओं को खरीदना चाहिए, जैसे- 3, 5 या 7. कम से कम तीन झाड़ुओं को खरीदें.
शुभ मुहूर्त में झाड़ू खरीदकर मां लक्ष्मी की तरह ही झाड़ू का भी पूजन करें. झाड़ू की कुमकुम, हल्दी और चावल लगाएं.
पूजा करने के बाद ही झाड़ू का इस्तेमाल करें. झाड़ू की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.