पहली बार कर रही हैं करवा चौथ का व्रत, तो जान लें ये जरूरी बातें
साल 2023 में करवाचौथ का व्रत 1 नंवबर 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा.
इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है और रात में चांद दिखने के बाद अपने व्रत को खोलती हैं.
लेकिन अगर आप नवविवाहिता है और आपकी नई-नई शादी हुई है और ये शादी के बाद आपका पहला करवाचौथ का व्रत को इन बातों को जान लें.
शादी के बाद अगर आप पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो इस बात का विशेष ख्याल रखें कि 16 श्रृंगार करके ही इस दिन रहें.
इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने श्रृंगार में मेंहदी जरुर लगाती है. मेंहदी लगाना बेहद जरुर होता है. इस दिन हर शादीशुदा महिला के हाथ पर मेंहदी होती है.
करवाचौथ पर सरगी का बहुत महत्व होता है. इस दिन किसी भी किमत पर सरगी खाना नहीं भूलना चाहिए.
अगर आप पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो इस दिन आपको ध्यान में रखा चाहिए की लाल या लाल का रंग गुलाबी रंग ही पहने. इस रंग को पहनना शुभ माना गया है.
अगर आप पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि काला, नीले, भूरे या सफेद रंग के कपड़े बिलकुल भू ना पहने.
करवाचौख में व्रत पारण चांद को अर्घ्य देकर ही करना चाहिए. व्रत के बाद आप सात्विक भोजन कर सकते हैं. इस दिन व्रत के बाद मांस का सेवन ना करें.