नवरात्रि पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो जरूर ट्राई करें ये टिप्स

अगले महीने नवरात्रि का आगाज होने वाला है. ऐसे में आप कुछ खास तरीकों से नवरात्रि को खास बना सकती हैं.

इस नवरात्रि को स्पेशल बनाने के लिए आप पारंपरिक ड्रेसेस पहन सकती हैं. ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.

आज हम आपसे शेयर करेंगे ट्रेडिशनल वियर के साथ के कुछ मेकअप टिप्स, जिसे फॉलो करके आप नवरात्रि में पा सकती हैं बेस्ट लुक.

अलग और बेस्ट दिखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कलर सेलेक्शन पर ध्यान देना. ये आपको डिफरेंट लुक देगा और आपको सबसे अलग भी बनाएगा.

ऐसे में आप कोशिश करें कि नवरात्रि के 9 दिनों में ब्राइट कलर की ड्रेस पहनकर इस पर्व को स्पेशल बनाएं, जिसकी शुरुआत आप रेड कलर की थीम से कर सकती हैं.

हर भारतीय महिला को साड़ी पसंद होती है. साड़ी सबसे ज्यादा खूबसूरत ग्रेसफुल अटायर है जो हर महिला पर बेहद खूबसूरत लगता है.

इस नवरात्रि सिंपल और एलिगेंट लुक पाने के लिए आप प्लेन या लाइट वर्क के सूट के साथ हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. 

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप एथनिक वियर के साथ मैचिंग मेकअप और ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं. इसके साथ में न्यूड कलर की लिपस्टिक आप पर बहुत अच्छी लगेगी.

ध्यान दें कि ये सब करने के चक्कर में कहीं आप आई मेकअप करना न भूल जाएं.