इस देश में 100 में से 94 कपल ले लेते हैं तलाक, जानिए किस नंबर पर है भारत

पुर्तगाल में तलाक की दर 94 फीसदी है. यानी यहां 100 में से सिर्फ 6 जोड़े ही शादी को निभा पा रहे हैं. 

तलाक में दूसरे नंबर पर स्‍पेन है. यहां 100 में से 85 जोड़े शादी को जिंदगी भर नहीं निभा पाते. उनका तलाक हो जाता है.

रिश्ते टूटने में तीसरे नंबर पर लक्ज़मबर्ग है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के डेटा के मुताबिक, यहां तलाक दर 79 प्रतिशत है.

रूस तलाक के मामलों में चौथे नंबर पर आता है. यहां फ‍िलहाल तलाक दर 73 फीसदी मानी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां संबंधों को देखने का नजर‍िया बदला है.

युद्धग्रस्‍त यूक्रेन पांचवें नंबर पर है. यहां 70 फीसदी विवाह तलाक में बदल जाते हैं. माना जाता है कि यहां लोग जल्द से जल्द शादी कर लेते हैं.

कम्युनिस्ट मुल्‍क क्यूबा छठें नबर पर आता है. यहां 55 फीसदी यानी लगभग आधे लोग तलाक ले लेते हैं. इस देश में सरकार के नियम काफी कठोर हैं.

सातवें नंबर पर दुनिया का सबसे खुशहाल देश फ‍िनलैंड है. यहां भी क्‍यूबा की तरह तलाक दर 55 फीसदी है.

सबसे ज्‍यादा तलाक लेने की सूची में आठवें नंबर पर बेल्जियम है. यहां हर 100 में से 53 लोग तलाक ले ही लेते हैं.

अपने देश भारत की बात करें तो यहां सबसे कम तलाक होता है.वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के डेटा में अपना देश अंत‍िम पायदान पर खड़ा है.