इस देश में सबसे पहले मनाया जाता है New Year, यहां सबसे बाद में
भारत में 31 दिसंबर की रात 12 बजे बाद नए साल के जश्न की शुरुआत हो जाती है.
नए साल का जश्न मनाने के सबसे पसंदीदा तरीकों में से एक आतिशबाजी’है.
31 दिसंबर की शाम से ही कई जगहों से न्यू ईयर की तस्वीरें सामने आने लगती है. लोग पार्टियां करते हैं, एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और कुछ लोग गिफ्ट भी देते है.
ऐसे में आइए जानें कौन सा देश सबसे पहले नया साल सेलिब्रेट करेगा और कौन सा देश सबसे आखिर में-
दुनिया के हर देश में नए साल की शुरुआत 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच की रात को होती है, लेकिन हर जगह एक ही समय पर ऐसा नहीं होता है.
यही वजह है कि नए साल की शुरुआत में दुनिया के पहले और आखिरी देशों के बीच कई घंटों का अंतर होता है.
जैसे- ओशिआनिया के सुदूर पूर्व के द्वीप, टोंगा में आधी रात को सबसे पहले नए साल का स्वागत करते है. यहां 31 दिसंबर की शाम 3:30 बजे समोआ में नया साल शुरू हो जाता है.
सबसे पहले साल का स्वागत करने वाले देश जापान और दक्षिण कोरिया है.
जापान और दक्षिण कोरिया में 31 दिसंबर की रात साढ़े 8 बजे बजे नया साल शुरू हो जाता है. यानी जब भारत में रात के 8.30 बज रहे होते हैं उस वक्त इन देशों में 1 जनवरी की सुबह हो गई होती है.