सर्दियों में वार्डरोब में शामिल कर लें ये चीजें, लुक में लगेगा चार चांद
टर्टल नेक स्वेटर के सर्दियों के सीजन में अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें, इसमें कुछ शॉर्ट तो कुछ लॉन्ग स्वेटर ले सकती हैं.
वहीं लॉन्ग स्वेटर को आप पेंसिल पैंट के साथ आराम से कैरी कर सकती हैं.
ओवर साइज हुडी सर्दियों के दिनों में कैजुअल और कूल लुक देती है. इसे कॉलेज से लेकर ऑफिस तक में पहना जा सकता है.
लॉन्ग कोट से क्लासी लुक मिलता है. यह आपको कड़कती ठंड में पूरी तरह से बचाए रखने में हेल्पफुल होता है.
सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए स्पोर्ट्स शूज के साथ ही अपनी वार्डरोब में लॉन्ग बूट्स को भी जगह दें. इस वक्त लेदर के साथ ही वेलवेट वूट्स काफी ट्रेंड में हैं.
शॉर्ट डेनिम जैकेट का फैशन कभी पुराना नहीं होता, सर्दियों के दिनों में इसे अपने ड्रेसिंग कलेक्शन में शामिल करना एक अच्छा आइडिया रहता है.
सर्दियों के सीजन में अपनी वार्डरोब में शॉर्ट और लॉन्ग दो पफर जैकेट्स को जगह दें, वहीं फर की हुडी वाली जैकेट्स काफी कूल लुक देती हैं.
सर्दियों का सीजन हो और वार्डरोब में मफलर को जगह न दी जाए तो कुछ अधूरा सा लगता है. चेक वाले मफलर तो हमेशा ट्रेंड में रहते ही हैं.
फिर देखें कि कैसे हर आउटफिट में आपको स्टनिंग लुक मिलता है.