1.80 लाख में एक स्वेट शर्ट...अंबानी के रॉयल मॉल में हैं कई लग्जरी ब्रांड्स
अंबानी परिवार ने मंगलवार को देश का सबसे महंगा मॉल 'जियो वर्ल्ड प्लाजा' लॉन्च किया है.
मुंबई में खुला ये मॉल आज यानी 1 नवंबर से लोगों के लिए खोल दिया गया है. यहां टॉप ऐंड रिटेल फैशन व एंटरटेनमेंट एक्सीरियंस का अनुभव दिया जाएगा.
यह प्लाजा नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, द जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन से जुड़ा हुआ है.
देश का पहला बड़ा और लग्जरी मॉल है, इसके चलते यहां तमाम महंगे विदेशी लग्जरी ब्रांड्स को जगह दी गई है.
अंबानी परिवार के इस मॉल में बलेनसिएज, कार्टियर, लुई विटॉन, वर्साची, वेलेंटिनो, मनीष मल्होत्रा, अबू जानी-संदीप खोसला, पॉटरी बार्न और गूची समेत दुनियाभर के महंगे ब्रांड्स को जगह दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी के मेगा मॉल में फ्रेंच कंपनीलुई विटॉन अपनेस्टोर खोलने के लिए महीने भर में किराए के तौर में 40 लाख रुपए देगा.
बता दें कि लुई विटॉन का नाम दुनियाभर के सबसे महंगे ब्रांड्स में शुमार है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट में एक स्वेटशर्ट की कीमत 1.80 लाख रुपए है.
इस मॉल में ज्वेलरी और घड़ी निर्माता कंपनी कार्टर भी लग्जरी आइटम के लिए जाना जाता है.
इस फ्रेंच कंपनी की घड़ी की कीमत 3 हजार डॉलर से शुरू होकर 30 हजार डॉलर से भी ऊपर की है.
इसके अलावा, जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउटलेट्स से आप लहंगा खरीदना चाहती हैं तो आपको 4 से 5 लाख रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.