क्या आप जानते हैं कि नेशनल स्मार्ट सिटी अवॉर्ड में भारत का कौन सा शहर पहले नंबर पर है?
देशभर की स्मार्ट सिटी में इंदौर को बेस्ट स्मार्ट सिटी का अवॉर्ड मिला है
केंद्र सरकार ने इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड 2022 की रैंकिंग जारी की है, जिसमें इंदौर को 7 कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है
इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड में मध्यप्रदेश को भी बेस्ट स्टेट का अवॉर्ड मिला है
इंदौर को ये अवॉर्ड मिले-
1. सैनिटेशन में पहला स्थान
2. अर्बन एनवायरन्मेंटल के लिए पहला स्थान
3. वाटर कैटेगरी में पहला स्थान
4. इकोनामी के लिए दूसरा स्थान
5. बिल्ड एनवायरनमेंट के लिए दूसरा स्थान
6. कॉविड इनोवेशन के लिए दूसरा स्थान
इंदौर स्वच्छता, साफ आबोहवा में भी इंडिया में टॉप पर रहा है
इंदौर अर्बन इनवायरनमेंट में देश में नंबर वन है. यहां इलेक्ट्रिक, CNG, LPG पर जोर रहता है.