रिलेशनशिप में कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रही ब्रेडक्रंबिंग? जानें क्या है ये

यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि पिछले कुछ समय में ऑनलाइन डेटिंग का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है.

आज के समय में अपना हमसफर चुनने तक के लिए लोग डेटिंग ऐप्स का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, इसमें गलत भी कुछ नहीं है.

ऑनलाइन डेटिंग में नकली प्रोफाइल-झूठे रिश्ते, फेक मैसेजेस, स्कैम और कनफ्यूजिंग व्यवहार बहुत ज्यादा शामिल होता है.

इस कन्फ्यूज कर देने वाले व्यवहार में ब्रेडक्रंबिंग भी शामिल है, जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं.

ब्रेडक्रंबिंग से मतलब किसी ऐसे व्यक्ति से है, जो बिना किसी कमिटमेंट के अपना रिश्ता तो आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन वो किसी बंधन में नहीं बंधना चाहता.

ऐसे लोग घंटो-घंटो अपने पार्टनर के साथ टेक्स्ट का जवाब तक नहीं देते हैं. ऐसे लोगो को किसी तरह की एक्सप्लेनेशन देना भी पसंद नहीं होता है. 

आपको जानकर हैरानी होगी की ज्यादातर लोग जानकर ब्रेडक्रंब करने वाले लोगों को इस बात से कई फर्क नहीं पड़ता है. 

जो लोग ब्रेडक्रंबिंग रिलेशनशिप में शामिल होते हैं वो अपने साथी के साथ फ्लर्ट करना तो पसंद करते हैं लेकिन वब उनके साथ भी सीरीयस नहीं होते हैं. 

जो लोग ब्रेडक्रंबिंग रिलेशनशिप में रहते हैं उनका प्राथिमक उद्देश्य केलव अपनी इच्छाओं को पूरा करना होता है.