यहां की सरकार ने दिन में एक बार हंसने का बनाया नियम, जानें क्यों...
क्या आप दुनिया में किसी ऐसी जगह की कल्पना कर सकते हैं, जहां के लोग हंसते न हो. कई रिसर्च में ये सामने आया है कि हंसना मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छा होता है.
हालांकि आज की तनाव भरी जिंदगी में लोग इतने व्यस्त होते जा रहे हैं कि उनके पास हंसने तक की भी फुरसत नहीं है. इसे देखते हुए जापान की एक स्थानीय सरकार ने एक कानून पारित किया है, जिसमें लोगों से दिन में एक बार हंसने के निर्देश दिए गए हैं.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह लागू किया गया नया कानून एक स्थानीय विश्वविद्यालय की रिसर्च पर आधारित है, जिसमें कहा गया है कि हंसी अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है.
इस कानून का उद्देश्य लोगों को ‘रोजाना हंसने और ठहाके लगाने’ के लिए प्रेरित करना है. यह कारोबार चलाने वालों से ‘वर्कप्लेस पर ऐसा माहौल बनाने के लिए भी कहता है जो हंसी खुशी से भरा हो.’
रोजाना हंसने के अलावा कानून में हर महीने की 8 तारीख को ‘लोगों के लिए हंसी के माध्यम से स्वास्थ्य को बढ़ावा देने’ का दिन भी निर्धारित किया गया है.
ये कदम जापान के यामागाटा (Yamagata) राज्य की सरकार ने उठाया है और हंसी से संबंधित रिसर्च Yamagata University's Faculty of Medicine में किया गया है.
हालांकि, इस नियम का कई नेताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है, जिनका कहना है कि ये उन लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है, जो हंस नहीं सकते, साथ ही यह उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन भी करता है.
Constitutional Democratic Party of Japan के सदस्य सतोरू इशिगुरो ने कहा, ‘हमें उन लोगों के मानवाधिकारों का हनन नहीं करना चाहिए, जिन्हें बीमारी या अन्य कारणों से हंसने में कठिनाई होती है.’
स्थानीय अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि नए नियम में किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए दंड का प्रावधान नहीं है, जो दिन में कम से कम एक बार भी हंसने में असमर्थ हो.