इस करवा चौथ दिखना चाहते हैं सबसे अलग? इन आउटफिट्स को करें ट्राई

इस बार करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023, दिन बुधवार को रखा जा रहा है. 

अगर आप इस करवा चौथ पर सबसे अलग दिखाना चाहती हैं. तो इन आउटफिट को ट्राई करें.

पार्टी से लेकर त्यौहार तक के लिए आप श्वेता तिवारी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. हाल ही में उन्होंने अनारकली सूट में एक फोटो शेयर की है. 

अगर आप करवा चौथ पर साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो बंधनी साड़ी पहनें.  बंधनी साड़ी लाइटवेट होती है और पहनने में बहुत खूबसूरत लगती है.

अगर आप इस करवा चौथ आप नई-नवेली दुल्हन की तरह तैयार होना चाहती हैं. तो लहंगा पहनें.

इस तरह का शरारा सूट करवा चौथ के लिए एक बेहतर ऑप्शन है. वेल्वेट फैब्रिक में ऐसा शरारा देखने में काफी क्लासी लगता है.

अगर आप एथनिक से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इस तरह का इंडो वेस्टर्न आउटफिट कैरी करें। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगता है.

अगर आप कुछ ऐसा पहनने का सोच रही हैं जो काफी कंफर्टेबल हो तो पटियाला सूट आपके लिए एक बेहतर च्वाइस है। ये देखने में भी कमाल का लगता है.