Kumar Vishwas: कवि कुमार विश्वास को बेहद पसंद है ये फल

कुमार विश्वास आज देश के सबसे महंगे कवियों में से एक हैं.

डॉ. कुमार विश्वास को उनके पिता इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन उनका मन साहित्य में रचता-बसता था.

इसके बाद कुमार ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई को बीच में ही त्यागकर साहित्य की तरफ रुख कर लिया.

कुमार विश्वास फल खाने के भी बेहद शौकीन हैं.

उन्हें “जलेवा” या “शहतूत” बेहद पसंद है.

हिंदी के कवि और प्रखर वक्ता होने के साथ-साथ वे राजनीति के क्षेत्र में भी सक्रिय रह चुके हैं.

कुमार विश्वास अन्ना आंदोलन का अभिन्न अंग रहे और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे.

हालांकि, कुछ मतभेदों के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से किनारा कर लिया.

वे देश और आम आदमी से जुड़े मुद्दों को अक्सर उठाते रहे हैं.