चावल खा कर भी आप नहीं होंगे मोटे, अगर बनाते समय मिला देंगें ये चीज

वैसे चावल ज्यादातर लोगों का फेवरेट होता है मगर जब वजन घटाने की बात आती है तो लोग इसे छोड़ने की सलाह देते हैं.

सफेद चावल में ज्यादा कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट होते हैं. हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप चावल कैसे पकाते हैं.

अगर आप चावल बनाने का तरीका थोड़ा बदलें, तो इसका स्वाद भी ले सकते हैं और वजन भी कंट्रोल में रख सकते हैं.

रिपोर्ट बताती है कि एक कप पके चावल में करीब 240 कैलोरी होती हैं. इसमें डाइजेस्ट होने वाला और रेसिस्टेंट, दोनों तरह का स्टार्च मौजूद रहता है.

हमारे शरीर में ऐसे एंजाइम नहीं होते जो रेसिस्टेंट स्टार्च को पूरी तरह पचा सकें. इस वजह से इसका कुछ हिस्सा शुगर में बदल नहीं पाता. इससे खून में कम मात्रा में शुगर पहुंचती है.

वैज्ञानिकों ने एक खास तरीका बताया. उन्होंने चावल पकाने की एक प्रक्रिया से इसमें रेसिस्टेंट स्टार्च की मात्रा बढ़ाई. इससे शरीर कम कैलोरी सोखता है.

इसके लिए सबसे पहले उबलते पानी में एक चम्मच नारियल तेल डालें. फिर इसमें आधा कप चावल मिलाएं.

धीमी आंच पर 40 मिनट या तेज आंच पर करीब 20-25 मिनट पकाएं. इसके बाद पकाए हुए चावल को 12 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.

सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस प्रक्रिया में चावल में रेसिस्टेंट स्टार्च की मात्रा दस गुना तक बढ़ जाती है.

चावल पकाने में तेल डालना थोड़ा अलग लग सकता है. लेकिन रिसर्च में पाया गया कि इस उपाय से चावल की कैलोरी घटाई जा सकती है.