लो बीपी भी होता है बहुत खतरनाक, जानें बचाव के तरीके

हाई बीपी जितना ही खतरनाक लो ब्लड प्रेशर की समस्या भी होती है.

लेकिन जब बीपी लो होता है, तो हमारे ब्रेन और हार्ट के साथ कई दूसरे अंगों तक ऑक्सीजन सही तरीके से नहीं पहुंच पाती, जिसकी वजह से ये इंद्रिया डैमेज हो सकती है.

लो ब्लड प्रेशर को मेडिकल लैंग्वेज में हाइपोटेंशन भी कहते हैं. नॉर्मल ब्लड प्रेशर 120/80 माना जाता है.

ब्लड प्रेशर लो होने पर दिख सकते हैं ऐसे लक्षण.

खड़े-खड़े बेहोश हो जाना.

सिर में ठंड महसूस होना और थकान महसूस होना. 

चलिए अब जानते है बचाव के तरीके 

बीपी मशीन से हर आधे-आधे घंटे पर रीडिंग लेते रहें. डॉक्टर के पास पहुंचने तक. इसके बाद व्यक्ति को लिटाएं लेकिन उसके सिर के नीचे कभी तकिया न लगाएं.

बीपी लो होने की वजह से अगर शख्स बेहोश हो गया है, तो उसे कुछ भी खिलाना-पिलाना नहीं है. क्योंकि इससे चीजें फेफड़े में जा सकती हैं, जो स्थिति और बिगाड़ सकती हैं.