भारत के इस शहर में है चूड़ियों की खान

चूड़ी एक पांपरिक गहना है, जो कि भारत समेत एशियाई देशों में महिलाओं के हाथों में पहना जाना वाला प्रमुख गहना  है. 

आज हम बताएंगे उस शहर के बारे में जिसे चूड़ियों की खान कहते हैं.

उत्तर प्रदेश राज्य के फिरोजाबाद शहर को कांच की चूड़ियों का शहर कहा जाता है. 

इस शहर में चूड़ियों का काम लघु उद्योग माना जाता है, हालांकि इनकी डिमांड काफी ज्‍यादा है. 

इस शहर में हर जगह कांच दिखता है, बाद में इन्‍हीं से चूड़ियां बनाई जाती हैं. 

हिन्‍दू धर्म में महिलाओं के लिए चूड़ियों को सुहाग का चिह्न माना जाता है. 

वैसे तो कई प्रकार की चूड़ियां मौजूद हैं, जिसमें लाख की चूड़ी, पीतल की चूड़ी, सोने की चूड़ी और चांदी की चूड़ी आदि है. हाालंकि, इन सबके अलावा कांच की चूड़ी प्रमुख चूड़ी है.

चूड़ियां बनाने के लिए सबसे पहले कांच तैयार किया जाता है, जिसके लिए रेता, सोडा और कलई का प्रयोग किया जाता है. इस रेत में मिट्टी का भाग कम होता है, जबकि पत्थर का भाग अधिक होता है.

फिरोजाबाद से कांच की आकर्ष चूड़ियों का विदेशों तक एक्‍सपोर्ट भी किया जाता है.

यहां चूड़ियां बनाने के लिए रेत महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश से लाई जाती है. ​