Most Expensive Beer: ये है दुनिया की 9 सबसे महंगी बीयर, एक की कीमत 4 करोड़ से ज़्यादा

Allsopp's Artic Ale की इस बियर को पिछले साल 500 मिलियन डॉलर यानी करीब 4.69 करोड़ रुपए में बेचा गया था

Antarctic Nail Ale. इस बियर में ऐल्कोहॉल की मात्रा केवल 10% होती है इसके 500ml बोतल की कीमत लगभग 1,36,055 रुपये है

ब्रूडॉग द एंड ऑफ हिस्ट्री यह एक स्कॉटिश बियर लक्जरी बियर है, जो स्टफ्ड बार्नयार्ड क्रिटर्स से बनी है. इसे करीब 10 साल पहले लॉन्च किया गया था

Jacobsen Vintage, भारत में सबसे लोकप्रिय बीयर कंपनियों में से एक है इसके 375ml बोतल की कीमत $400 यानी लगभग 29,975 रुपये है

दुनिया में सबसे स्ट्रॉंग बियर का दावा करने वाली Schorschbock 57 को 2011 में 57% एल्कोहॉल मात्रा के साथ मार्केट में उतारा गया था

Samuel Adams द्वारा जब 2002 में इस बियर को लॉन्च किया गया तब ये दुनिया की सबसे स्ट्रॉंग कमर्शियल बियर मानी गई है

Space Barley की सबसे खास बात ये है कि ये हमारी दुनिया यानी इस धरती पर नहीं तैयार हुई, बल्कि इसे अंतरिक्ष में तैयार किया गया है

Ambassador Reserve के बोतलों की नीलामी $800 जितनी अधिक कीमत पर की गई है यह आमतौर पर ईबे पर 200-300 डॉलर में बिकता है

Sink The Bismarck बीयर ने सबसे स्ट्रॉंग बियर का रिकॉर्ड बनाया था यह सामान्य बीयर की तुलना में चार गुना कड़वी, तीखी और नशीली होती है