दूर होगी नकारात्मकता, Makar Sankranti पर बनाएं रंगोली की ये डिजाइनें
मकर संक्रांति साल का पहला त्योहार है जो हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन इस साल उदयातिथि के अनुसार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाएगा.
मकर संक्रांति खुशी और उल्लास से भरा त्योहार है जिसे देश भर में विभिन्न नामों से जाना जाता है.
मकर संक्रांति के दिन घर आंगन को सजाने का खास रिवाज़ है. इस दिन लोग रंगोली से घर को सजाते हैं.
आइए हम आपको मकर संक्रांति के त्योहार पर बनने वाली रंगोलियों के बारे में बताते हैं.
गेंदा और गुलाब के फूलों से बनाएं खूबसूरत रंगोली,घर आंगन महक उठेगा.
रंगों से बनाएं खूबसूरत रंगोली. इस रंगोली को आप आंगन में बना सकती हैं.
ये रंगोली पूरी तरह आर्गेनिक है. इसमें कई तरह के फूलों का इस्तेमाल किया गया है.
बेहद आसान ये रंगोली आप 5 मिनट के अंदर बना सकती है. इसे बनाने के लिए सिर्फ पान का पत्ता और गेंदा का फूल चाहिए.
रंग बिरंगे रंगों का इस्तेमाल करके आप इस रंगोली से घर को सजा सकते हैं.