बेजान स्किन के लिए रामबाण है जैतून तेल, जानें फायदे
हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम अक्सर कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन यह बाहरी प्रोडक्ट्स त्वचा के लिए फायदेमंद बनने की जगह पर नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं.
त्वचा की देखभाल करने के लिए घर में मौजूद जैतून का तेल बेहद फायदेमंद होता है.
तो चलिए जानते हैं जैतून का तेल त्वचा के लिए किस प्रकार फायदेमंद होता है. साथ ही जानेंगे स्किन केयर से जुड़ी कुछ अनोखे टिप्स.
किसी भी चीज को चेहरे पर बिना एक्सपर्ट की सलाह लिए नहीं लगाना चाहिए, लेकिन जैतून का तेल त्वचा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन में होने वाले किसी भी तरह के इन्फेक्शन व एलर्जी से राहत देने का काम करता है.
जैतून का तेल स्किन को सही मात्रा में पोषण देकर मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है, जिसके कारण त्वचा लम्बे समय तक मुलायम रहती है.
उम्र के साथ त्वचा में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं और कभी तो उम्र से पहले ही चेहरे पर एजिंग साइंस जैसे झुरियां नजर आने लगती हैं.
अक्सर हम कई बाहरी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप रोजाना त्वचा पर जैतून के तेल का इस्तेमाल करेंगी तो यह आपकी त्वचा को लम्बे समय तक जवां और खूबसूरत रखने में सहायता करेगा.