OYO Rooms का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किसलिए और कहां होता है? जानें सीईओ ने क्या कहा था...
OYO Rooms एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जो किसी हिल स्टेशन या तीर्थस्थल पर होटल के कमरों से लेकर लोगों के घर के कमरे लीज पर लेने की सुविधा मुहैया कराती है.
अगर आप फैमिली के साथ हो तो कमरे आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन अगर कोई लड़का-लड़की साथ में हों तो उन्हें कमरे मिलना अक्सर काफी मुश्किल होती है.
इस स्थिति में OYO Rooms का मतलब भी अक्सर गलत अर्थों में लिया जाता है. क्या आपको पता है कि OYO Rooms का सबसे अधिक इस्तेमाल किसलिए और कहां होता है.
साल 2022 के एक वीडियो में इसका जवाब इस कंपनी के फाउंडर और सीईओ Ritesh Agarwal ने दिया था. एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने ये जानकारी दी थी.
उनका कहना था कि 5 से 10 साल पहले जब आप (महिला-पुरुष) किसी छोटे होटल में जाते थे तो आपसे कहा जाता है कि अपना मैरिज सर्टिफिकेट दिखाइए.
यह सुनिश्चित करने में वास्तविक समस्या थी कि वास्तविक आईडी कार्ड वाले वैध यूजर को हमेशा जज (कोई राय न बनाई जाए) न किया जाए और उन्हें बिना परेशानी कमरा मिल जाए.
उन्होंने कहा था कि OYO इस सेक्टर को जिस तरह से डिजिटाइज कर रहा है. आपको कहीं रहने का कमरा चाहिए और कोई आपके बारे में राय भी न बनाए, हम इस समस्या को सुलझाने की ओर बढ़ रहे हैं.
वे कहते हैं कि लोग कहते थे कि दिल्ली के पहाड़गंज में आपके सूटकेस और कपड़ों का स्टाइल देख होटल के कमरों का भाव बताया जाता था. वे कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि तकनीक इस स्थिति में बदलाव ला रहा है.
जब उनसे पूछा गया कि OYO का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कहां होता है, तब रितेश ने कहा था कि पिछले 4 हफ्तों में लोग मंदिरों के शहर (तीर्थस्थलों) की यात्रा अधिक कर रहे हैं. कोविड महामारी के बाद ऐसा मैंने कभी नहीं देखा था.