पेरेंट्स की ये आदतें करती हैं बच्चों से दूर, तुरंत लाएं इनमें बदलाव

पेरेंट्स होने के नाते यह बहुत जरूरी होता है कि आपका अपने बच्चे के साथ एक मजबूत रिश्ता हो ताकि उसकी परवरिश अच्छे से कर सकें.  

आजकल अपना देखा होगा एक उम्र के बाद पेरेंट्स और बच्चों के संबंध काफी खराब होते हैं. जिसकी वजह उनका कहना है कि पेरेंट्स उन्हें समझ नहीं पाते हैं. 

पेरेंट्स ये आदतें उन्हें बच्चों से दूर करने लगती हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में..

बच्चों को किसी भी तरह से मारपीट नहीं करनी चाहिए, ना ही उन्हें इतना डांटा जाए कि वो मानसिक दबाव में खुद को घुटा हुआ महसूस करने लगे.

पेरेंट्स के ज्यादा गुस्सा करने से बच्चा अपनी गलती समझ तो जाता है लेकिन नहीं ऐसे में बच्चे ज्यादा गुस्सैल और जिद्दी हो जाते हैं.

आपसी झगड़ों में बच्चे को शामिल करना कई बार पैरेंट्स घर के झगड़ों में बच्चों को भी शामिल कर लेते हैं. ऐसा करने की भूल बिल्कुल न करे.

डबल बिहेवियर न करें. बच्चे के साथ कभी भी ऐसा व्यवहार ना करें कि एक पल में उसे बहुत ज्यादा गुस्सा करें, और दूसरे ही पल उसे कुछ भी करने की छूट दे दें.

बच्चे के साथ कई बार माता-पिता अपनी मर्जी करवाने के लिए काफी सख्त जो जाते हैं. उन पर ऐसे नियम थौंप देते हैं जिनका पालन करने बच्चों के लिए मुश्किल भरा होता है. 

कई बार पेरेंट्स फिजिकली तो बच्चे के पास होते हैं लेकिन मेंटली कहीं और ही गायब रहते हैं. आपकी इस हरकत का बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है. 

बच्चों को डांटना, दूसरे बच्चों की तारीफ करना और खराब शब्दों का इस्तेमाल करने से भी बच्चे धीरे-धीरे पेरेंट्स से अलग होने लगते हैं.