अब दुनिया में तोते से फैलेगी जानलेवा बीमारी? यूरोप में 5 लोग मरे, WHO का अलर्ट
2019 से 2022 तक दुनिया ने कोरोना महामारी का सामना किया, जिसमें लाखों लोगों को जान गंवानी पड़ी
अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक और जानलेवा बीमारी के बारे में लोगों को आगाह किया है
WHO ने बताया है कि यूरोप महाद्वीप के कई देशों में 'पैरेट फीवर' का पता चला है, जो तोते से फैल रहा है
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) का कहना है कि ये जानलेवा रोग है, अब तक 5 लोगों को मार चुका है
US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक Parrot Fever पक्षियों में पाए जाने वाले एक बैक्टीरिया की वजह से फैल रहा है
किसी संक्रमित पक्षी के काट लेने या फिर उसके संपर्क में आने से मनुष्य बीमार हो
सकते हैं
अमेरिकी मीडिया CNN ने अपनी रिपोर्ट में WHO के हवाले से लिखा, 'Parrot Fever को सिटाकोसिस के नाम से भी जाना जाता है
Parrot Fever ने यूरोपीय देशों में लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है, 4 देशों में 81 केस सामने आ चुके हैं
WHO ने कहा- हाल ही उजागर हुए अधिकांश मामले पालतू या जंगली पक्षियों के संपर्क में आने से सामने आए हैं