इस 'मैजिक स्प्रे' से खिलाड़ियों को मिलता है इंस्टेंट पेन रिलीफ, जानें कैसे 

क्रिकेट में खिलाड़ियों का चोटिला होना स्वाभाविक बात हैं. कई बार इंजरी ज्यादा होने के कारण खिलाड़ी मैच से बाहर हो जाते हैं. 

क्रिकेट के मैदान में टोर्न मेनिस्कस, पैटेलर फ्रैक्चर जैसी इंजरी हो सकती हैं. हालांकि इनमें से अंगूठे या उंगलियों की चोट आम है. 

टीवी पर मैच देखने के दौरान आप भी खिलाड़ी की चोट पर स्प्रे करते देखा होगा. 

लेकिन क्या आप इस स्प्रे के बारे में जानते हैं. 

इसे मैजिक स्प्रे के नाम से जाना जाता है. इसे स्प्रे करने से खिलाड़ियों को इंस्टेंट पेन रिलीफ मिलता है. 

मैजिक स्प्रे की फुहार से खिलाड़ियों का दर्द कुछ ही समय में गायब हो जाता है. इसमें मेंथॉल और इथाइल क्लोराइड होता है. 

ऐसे मैजिक स्प्रे तभी किए जाते हैं जब त्वचा कटी ना हो, सिर्फ चोट लगी हो. 

आपको बता दें क्रिकेट में चोट के कारण कई खिलाड़ियों का बड़े-बड़े खिलाड़ियों का करियर खत्म हो गया.