हिंदु धर्म के अनुयायियों में 30 अगस्‍त को रक्षाबंधन का पर्व मनेगा

रक्षाबंधन भाई-बहन का पर्व है

रक्षाबंधन पर बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है

रक्षाबंधन के अवसर पर देशभर में दुकानों पर तरह-तरह की राखियां बिक रही हैं

रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश के भिंड में राखी बनाने का काम जोरों से चल रहा है. 

भिंड में विश्व की सबसे बड़ी राखी बनाई जा रही है, जिसके लिए कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि इस राखी को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया जाएगा.

समाजसेवी और भाजपा नेता अशोक भारद्वाज के द्वारा यह राखी तैयार करवाई जा रही है

इस राखी का व्‍यास 25 फीट होगा, यह फोम, कार्डबोर्ड, लकड़ी और कपड़े जैसे मैटेरियल से, आकर्षक डिजाइन और कलर में बन रही है

इस राखी के दोनों ओर 15 फीट के गोले जुड़ेंगे, इसके बाद 10, 5 और 2 फीट तक के गोलाकार आकृतियां एक के ऊपर एक जोड़कर सुंदर और विशाल राखी बनकर तैयार हो रही है

इस राखी की लंबाई भी विश्व रिकॉर्ड के हिसाब से होगी. अभी तक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड 20 फीट की राखी के रूप में दर्ज है.