घर में चूहों ने कर रखा है नाक में दम, तो इन तरीकों को अपनाएं
ज्यादातर घरों में लोग घर में चूहे के आतंक से परेशान रहते हैं. समस्या तब और विकट हो जाती है, जब चूहे घर में बिल बना देते हैं.
इसके आतंक से बाथरूम का साबुन बक्से के पीछे मिलता है, कभी कांच का फ्लावरपॉट टूट जाता है तो कभी किचन से रोटियां गायब हो जाती हैं.
यही नहीं, इनसे कई बीमारियां फैलने का भी खतरा रहता है. इनको घर से भगाना सबसे टेढ़ी खीर है.
आइए जानते हैं चूहों को पकड़ने का आसान तरीका.
कई ऐसी चीजें हैं जिनके प्रति चूहे सबसे अधिक अट्रैक्ट होते हैं, जिसमें ऑयली चीजें सबसे ऊपर हैं.
चूहों को नट्स बहुत पसंद होते हैं. इसमें बादाम, काजू, हेजलनट्स जैसी चीजें उन्हें बहुत आकर्षित करने के लिए मजबूर करती हैं.
फैट और शुगर से भरपूर पीनट बटर के प्रति भी चूहे अधिक आकर्षित होते हैं. इसकी सुगंध उन्हें पास आने के लिए मजबूर करती है.
चूहों की कई पसंदीदा वस्तुओं में चॉकलेट भी एक है. इसका स्वाद उन्हें मिठाइयों से भी अधिक पसंद होता है. इसका एक बड़ा कारण चॉकलेट में हाई शुगर का होना है.
चूहे चॉकलेट की तरह चीज खाने के भी बहुत शौकीन होते हैं. इसकी खुश्बू उन्हें पास में खींच लेती है.