ट्रैवलिंग के बेहद शौकीन हैं रोहित शर्मा, ये है उनकी फेवरेट टूर डेस्टिनेशन
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी का तो यह मोस्ट फेवरेट प्लेस है.
लंदन दुनिया की सबसे मशहूर और पुराने शहरों में से एक है. यहां जाने का मतलब है कि फुल एंजॉय करना.
वहीं, अगर आप भी लंदन जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको घूमने की जगहों के बारे में बताने वाले हैं.
लंदन के टॉवर ब्रिज के बारे में तो आपने खूब सुना होगा. यह नदी और सड़क को एक साथ लाता है.
इस ब्रिज की खासियत है कि इसे लकड़ी से लेकर कंक्रीट और पत्थर और स्टील तक कई बार बनाया गया हे.
इस पुल की लंबाई 240 मीटर है. यह ब्रिज कोई साधारण ब्रिज नहीं है. बल्कि यह जहाज के गुजरने पर ऊपर से खुल जाता है और फिर से जुड़ जाता है.
लंदन के सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर में स्थित बकिंघम पैलेस अपनी शानदार विरासत के लिए दुनिया भर में मशहूर है.
इंग्लैंड के शाही परिवार का यहां मुख्यालय और आवास दोनों है. यहां रॉयल झूमर से लेकर रॉयल बॉलरूम तक सबको देखने लायक है.
मैडम तुसाद लंदन का ही नहीं दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर वैक्स म्यूजियम हे. यहां दुनियाभर के तमाम फेवरेट सेलिब्रिटी की मोम की मूर्तियां हैं.