क्या आप सेम सेक्स मैरिज के बारे में जानते हैं, यह किन देशों में कानूनी तौर पर मान्य है और भारत में क्यों बैन है?

यहां हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहां सेम सेक्स मैरिज लीगल है

सेम सेक्स मैरिज में कोई महिला किसी महिला से और पुरुष किसी पुरुष से संबंध बना सकता है

भारत में सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता दिलवाने की लंबे समय से बहस छिड़ी हुई है

भारत की सुप्रीम कोर्ट ने सेम सेक्स मैरिज पर आज अपना फैसला सुनाया. 5 जजों की बेंच ने मिला-जुला फैसला दिया.

भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया हैं भारत में इसे कानूनी मान्यता नहीं दी जा सकती है.

वैसे दुनिया के 33 देशों में सेम सेक्स मैरिज को मान्यता मिली हुई है.

सेम सेक्स मैरिज अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, आइसलैंड, आयरलैंड, लक्समबर्ग, माल्टा, नॉर्वे, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडन, मेक्सिको आदि में मान्य है

यह क्यूबा, एंडोरा, स्लोवेनिया, चिली, स्विट्जरलैंड, कोस्टारिका, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, इक्वेडोर, बेल्जियम, ब्रिटेन, डेनमार्क, फिनलैंड में भी मान्य है

आपको जानकार हैरानी होगी कि सेम सेक्स मैरिज करने पर पाकिस्तान-अफगानिस्तान में मौत की सजा है

इटली में भी लोग सेम सेक्स मैरिज नहीं कर पाएंगे, लेकिन साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, ब्राजील, अर्जेंटीना, कनाडा, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और उरुग्वे में इसे मान्यता है.

सेम सेक्स मैरिज को पहले सबसे नीदरलैंड ने स्वीकृति दी थी. वहां संसद ने साल 2000 में विधेयक को पारित किया था.

मुस्लिम देशों की बात करें तो 10 ऐसे देश हैं, जहां पर समलैंगिग विवाह को मंजूरी मिली है. 

मुस्लिम देशों- लेबनान, कजा​किस्तान, माली, नाइजर, तुर्की, इंडोनेशिया, उत्तरी बरहीन, अल्बानिया, अजरबैजान, बरहीन में सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता मिल चुकी है.