करवा चौथ का पहला व्रत रखेंगी Seema Haider, मायके से आया सामान

प्यार के लिए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर सचिन की लंबी आयु के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखेगीं. 

इसके लिए सीमा हैदर ने वीडियो जारी किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस व्रत के लिए उनके मायके से पूजा और व्रत का सामान आया है. 

सोशल मीडिया पर सीमा हैदर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि करवा चौथ के व्रत के लिए उनकी मां ने व्रत और पूजा का सामान भेजा है. 

सीमा ने कहा, 'मेरी मां ने मुझे करवा चौथ का पूरा सामान भेजा है. 

वीडियों में कहा कि, मैं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए यह व्रत रखूंगी.' 

उन्होंने आगे कहा कि भारत जैसा सुंदर देश पूरी दुनिया में नहीं है. यहां हर त्योहार को एक अलग खुशी को साथ मनाया जाता है, जिसे किसी के लिए भूलना आसान नहीं है.

साथ ही उन्होंने अंत में सीमा हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए अपनी बात पूरी करती हैं.

इससे पहले सीमा हैदर और सचिन मीणा ग्रेटर नवरात्रि के तीसरे दिन नोएडा के रबूपुरा में अपने नए घर का गृह प्रवेश किया था. 

इस मौके पर सीमा ने बताया था कि उन्होंने यूट्यूब और इंटाग्राम के कमाई से यह कमरा नहीं बनाया है. बल्कि लोगों का मदद से हमने यह कमरा तैयार किया है.  

सीमा ने अपने इस कमरे को बहुत सुंदर तरीके से सजाया.  सीमा ने अपने कमरे में राधा कृष्ण की खूब साड़ी तस्वीरे लगाई.

सीमा ने बताया कि जब वह पाकिस्तान थी तब भी राधा कृष्ण को बहुत मानती थी और यहां भी राधा कृष्ण की पूजा करती है.