रात में इस पत्ती को चबाकर सोएं, 1 महीने में लंबे हो जाएंगे बाल
सहजन ओलीफेरा की फूल, फलियां और पत्तियां सहित पेड़ का हर भाग बहुत उपयोगी है.
इसकी फली और पत्तियां दोनों ही कई बीमारियों के इलाज में फायदेमंद हैं.
इसकी हरी पत्तियों को रोज रात में सोने से पहले खा लेती हैं तो फिर आपके बाल, काले लंबे और घने हो सकते हैं.
सहजन की पत्तियां आयरन का अच्छा स्त्रोत होती है. वहीं, इसमें विटामिन A, B,C और एमीनो एसिड भी होते हैं, जो हेयर फॉलिकल्स बेहद फायदेमंद है.
आप इनकी पत्तियों को पीसकर लेप बनाकर बालों में लगाते हैं तो फिर आपको स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा.
आप मास्क बनाकर लगा नहीं पाते हैं तो रोज रात में सोने से पहले इसकी पत्तियां चबा लीजिए.
मोरिंगा की पत्तियों का इस तरीके से सेवन बाल की लंबाई तो बढ़ाएगा ही साथ में इन्हें काला भी रखेगा.
यह पत्ती है हेयर फॉल रोकने में मदद करती हैं साथ ही सहजन की पत्तियां कैराटीन का भी उत्पादन करती हैं, जो हेयर ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है.
आप मोरिंगा की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लीजिए, फिर इसमें एसेंशियल ऑयल में मिला लीजिए.
इसके बाद बालों में अप्लाई करिए. यह आपके बाल मुलायम तो करेगा ही साथ ही काले और घने भी होंगे.