अगर आप भी दूसरों का मेकअप किट करती हैं यूज, तो हो जाएं सतर्क
हर महिला ने कभी न कभी तो किसी न किसी के अपना मेकअप किट जरूर शेयर किया होगा या किसी और का इस्तमाल किया होगा.
आप जानते लेकिन, कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें शेयर नहीं किया जाना चाहिए. इनमें एक है, मेकअप किट है.
मेकअप किट शेयर करने के कारण आपको कई तरह की स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
लिपस्टिक से लेकर आई लाइनर तक शेयर करने से आपको कई स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
अगर आप दूसरों के साथ आंखों में काजल लगाने के लिए एक ही ब्रश का यूज करते हैं, तो आंखों में इंफेक्शन हो सकता है.
अगर आप ब्लश लगाने वाले ब्रश को भी शेयर करते हैं, तो इससे स्किन प्रॉब्लम हो सकती है.
अगर आप अपने सहेली या किसी की लिपस्टिक शेयर रही हैं, तो होंठों के आसपास कई तरह के छोटे-छोटे दाने हो सकते हैं.
किसी- किसी व्यक्ति को आखों की समस्या होती है. यह समस्या उन लोगों को होती है, जो साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं. आप उसके साथ आई प्रोडक्ट शेयर ना करें.