स्किन पर रैशेज और खुजली से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
कुछ लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है जिसके कारण जैसे ही मौसम में बदलाव होता है त्वचा पर खुजली, जलन ड्राईनेस जैसी समस्या शुरू हो जाती है.
ऐसे में स्किन रैशेज के लिए आप घरेलू नुस्खे भी आजमा सकती हैं. खुजली और जलन को कम करने के लिए ठंडी चीजें काम आती है.
ड्राई स्किन पर खुजली होती है, जिसकी वजह से रैशेज हो जाते हैं. इसलिए आपको अपनी स्किन पर समय-समय पर स्किन मॉइस्चर लगाना चाहिए.
एलोवेरा: त्वचा संबंधी समस्याओं में एलोवेरा रामबाण की तरह काम करता है और इंफेक्शन के अलावा कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाने में भी कारगर है.
नारियल तेल: हर घर में आसानी से मिल भी जाता है. त्वचा पर होने वाले चकत्तो, लालपन और खुजली पर अगर नारियल तेल लगाया जाए तो काफी जल्दी राहत मिल जाती है.
बेकिंग सोडा: एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट वाला बेकिंग सोडा स्किन इंफेक्शन से लड़ने में कारगर है और ये चकत्ते, सूजन, खुजली व जलन से राहत दिलाता है.
एप्पल साइडर विनेगर: घरेलू उपचारों में एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल भी काफी किया जाता है. इसके एंटी-इंफ्लामेटरी गुण आपको स्किन रैशेज, लालिमा और जलन में राहत दिला सकते हैं.
नीम पेस्ट-नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होने की वजह से ये स्किन इंफेक्शन जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकती हैं.