Snake Wine: इस देश के लोग पीते हैं सांप की शराब
देश में हजारों लोग शराब के शौकीन हैं. लोग वीकेंड पर या फिर किसी मौके पर बड़े मजे से शराब का सेवन करते हैं
शराब कई तरह की होती है और ये कई तरीके से बनाया जाता है
आप में से कितने लोगों को पता है कि विश्व में एक ऐसी जगह है जहां सांपों से शराब बनाई जाती है
ये कोई आम सांप नहीं होते हैं. ये दुनिया के खतरनाक और जहरीलों में से एक है
सबसे हैरान करने वाली बात है कि लोगों का कहना है कि इस शराब को पीने से लाभ होता है
इस तरह के शराब की शुरुआत भारत के पड़ोसी देश चीन के पश्चिमी भाग में हुई थी लेकिन वर्तमान समय में भारत के पूर्व दिशा में बसा वियतनाम देश है
लोगों का कहना है कि अल्कोहल में लंबे समय तक रहने की वजह से सांप का जहर खत्म हो जाता है और पीने के बाद इंसान के शरीर पर असर कम होता है
इस सांप वाले शराब को बनाने के लिए आमतौर पर चावल से बनने वाले शराब का इस्तेमाल किया जाता है
इसके बाद इसमें जहरीले सांप को डाला जाता है और फिर इसकों लंबे समय के लिए छोड़ दिया जाता है
इतिहास विशेषज्ञों का कहना है कि इस सांप वाले शराब की शुरुआत पश्चिमी चीन में हुई थी. ये करीब 771 बीसी में हुई होगी