देश के कई हिस्सों में इन दिनों लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. ऐसे में गर्मी से राहत पाने का AC सबसे अच्छा तरीका माना जा सकता है.

अगर आप भी नया AC खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन Window और Split AC में से किसे चुनें, इसको लेकर उलझन में हैं, तो यहां हम आपको इससे जुड़ी जरूरी जानकारी दे रहे हैं.

AC खरीदते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि वह अच्छी कूलिंग देने के साथ-साथ बिजली की खपत को भी कम करे.

घरेलू उपयोग के लिए बाजार में मुख्य रूप से दो तरह के AC उपलब्ध हैं – Split AC और Window AC 

हालांकि दोनों ही AC ठंडक पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन इनमें कुछ अहम अंतर होते हैं, जिन्हें जानना जरूरी है

Split AC में बड़ा फैन होता है, जिससे यह तेजी से ठंडक पहुंचाता है और बेहतर एयर सर्कुलेशन करता है.

इसका कंप्रेसर बाहरी यूनिट में लगा होता है, जिससे कमरे के अंदर बहुत कम आवाज होती है. इसकी तुलना में Window AC अधिक शोर करता है.

Split AC को खिड़की के बिना भी इंस्टॉल किया जा सकता है और इसमें कई आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल होता है.

दूसरी ओर, Window AC स्प्लिट AC के मुकाबले अधिक बिजली खर्च करता है, क्योंकि यह खासतौर पर छोटे कमरे के लिए डिज़ाइन किया गया होता है.

यह सीमित क्षेत्र में ही तापमान को नियंत्रित कर पाता है और कमरे को ठंडा करने में अधिक समय लेता है.