भारत ही नहीं, इन देशों में टीचर्स को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी

किसी भी देश के भविष्य के लिए टीचर सबसे जरूरी है. एक शिक्षक ही है जो बच्चों के भविष्य को तय करता है और उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाता है. 

यही कारण है भारत समेत दुनिया भर के तमाम देशों में स्कूलो में टीचर्स को अच्छी सैलरी और सुविधाएं देते हैं. 

नेशनल सेंटर फॉर एजुकेशन स्टैटिस्टिक्स से एकत्र किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि संयुक्त राज्य में कई राज्यों ने 200-2010 के बाद से टीचर्स के वेतन में औसतन 4.6% कमी दर्ज की है. 

इसका परिणाम यह हुआ है कि यहां दूसरे देशों के शिक्षकों को आउटसोर्स करना पड़ा है. वहीं इसी कड़ी में कुछ देशों में श‍िक्षकों के वेतन काफी अच्छे हैं. 

वहीं दूसरी तरफ इन देशों के टीचर्स को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.

लक्ज़मबर्ग जहां टीचर्स की सैलरी 58,91,995.22 रुपये सालाना है.

हाईएस्ट पेड टीचर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है स्व‍िट्जरलैंड जहां श‍िक्षकों को सालाना 51,90,214.94 रुपये का पैकेज मिलता है. 

हाईएस्ट सैलरी लिस्ट में तीसरे नंबर पर जर्मनी है जहां टीचर्स की सालाना आय 47,73,219.27 रुपये है. 

नॉर्वे अपने टीचर्स को 35,22,943.10 रुपये का पैकेज देकर चौथे नंबर पर है.

miss-diva-universe 2023 shweta-sharda Miss Universe crown