पीएम मोदी को भी है पसंद, नवंबर में घूमने के लिए ये हैं 5 बेस्ट जगहें
ट्रैवलिंग पर जाने से पहले हम हर चीज का ध्यान रखते हैं जिसमें एक मौसम भी है.
अगर आप ऐसे लोगों में से एक हैं तो जान लें कि नवंबर का महीना ट्रिप प्लान के लिए बेस्ट है.
दरअसल, नवंबर के बाद उत्तर भारत के कई इलाके बर्फ से ढक जाते हैं और इनका देखना दीवाना बना देता है.
आप जानते हैं कि कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां पीएम मोदी भी जाना पसंद करते हैं. इस महीने में खूबसूरती और बढ़ जाती है.
करगिल और लद्दाख: करगिल एक ठंडा क्षेत्र है और नवंबर के महीने में यहां का मौसम और शानदार हो जाता है.
जागेश्वर धाम, अल्मोड़ा: हिल स्टेशनों के गढ़ उत्तराखंड का ये धाम नेचुरल ब्यूटी से घिरा हुआ है. खास बात है कि आती ठंड यानी नवंबर के दौरान इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता और बढ़ जाती है.
पार्वती कुंड के लिए आप बस या टैक्सी मिल जाएगी. यहां पहुंचने में करीब 4 या 5 घंटे लग सकते हैं. ये जगह समुद्र तल से करीब 5000 फीट ऊंचाई पर मौजूद है.
वैसे नवंबर में आप मनाली, शिमला जैसी जगहों पर जा सकते हैं. क्योंकि दिसंबर के दौरान यहां बर्फबारी होती है.
मानसून के बाद पूर्वोत्तर भारत के हिस्स हरियाली के साथ और खूबसूरत नजर आते हैं. देखा जाए तो सिक्किम, नागालैंड की यात्रा के लिए नवंबर का महीना बेस्ट है.