ये हैं दुनिया के 5 सबसे अमीर देश, जानें यहां रोज़ाना कितना कमाता है हर व्यक्ति

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां की संपत्ति काफी ज्यादा है. इन देशों की जीडीपी भी दूसरे देशों की तुलना में अधिक है.

एक देश तो ऐसा है, जहां हर आदमी एक दिन में 20 हजार रुपए कमाता है.

इस साल सबसे ज्यादा अमीर देशों की लिस्ट में पहला नंबर आयरलैंड का है. यह काफी छोटा सा देश है लेकिन यहां अपार धन-दौलत है.

2023 में सबसे अमीर देशों की लिस्ट में दूसरा नाम लक्समबर्ग का है.

इस देश की सालाना औसत प्रति व्यक्ति आय 73 लाख रुपए से ज्यादा है.

सबसे अमीर देशों की लिस्ट में तीसरा नंबर सिंगापुर का है. यह एक द्वीप देश है, जहां की आबादी 59 लाख 81 हजार है.

2023 में सबसे अमीर देशों में अगला नाम खाड़ी देश कतर का है. इस देश में प्रति व्यक्ति आय 51 लाख रुपए से ज्यादा है.

सबसे अमीर देशों की लिस्ट में पांचवा नंबर नार्वे का है. यह एक यूरोपीय देस है, जहां की पॉपुलेशन काफी कम है.