नुकसान पहुंचा सकते हैं ये खूबसूरत पौधे, आज ही कर दें घर से बाहर
पेड़-पौधे लगाना भला किसे पसंद नहीं होता है? एक छोटा सा पौधा भी आपके घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करता है.
लेकिन जरा सोचिए अगर यही पौधा आपको और आपके घर में मौजूद पालतू जानवरों को नुकसान पहुंचाने लगे तो.
हमारे आसपास कई ऐसे पौधे भी होते हैं, जो दिखने में तो बेहद खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इनके संपर्क में आने पर ये जहरीले और जानलेवा भी हो सकते हैं.
इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं.
व्हाइट स्नेकरूट प्लांट की खूबसूरती पल भर में किसी का भी मन मोह सकती है। इस पौधे में सफेद रंग के छोटे-छोटे फूल उगते हैं.
ओलिएंडर प्लांट के गुलाबी फूल भी दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इस पौधे में पाया जाने वाला कार्डियक ग्लाइकोसाइड आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है.
सेर्बेरा ओडोलम प्लांट को सुसाइड ट्री के नाम से भी जाना जाता है. केरल और आसपास के समुद्री तटीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले इस पौधे के कारण अबतक कई मौत के मामले सामने आ चुके हैं.
रोजरी पी का पौधा भी देखने में बहुत सुंदर होता है, लेकिन ये उतना ही घातक भी है
इन सब के अलावा डेडली नाइटशेड प्लांट भी घर में या घर के आसपास लगाना भी बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.