रोजाना होती है इन चीजों को सफाई की जरूरत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
यदि आप सफाई प्रेमी नहीं हैं, तब भी आपकों घर में कुछ चीजों की सफाई को नियमित करना चाहिए. ऐसा करने से एक तो आपका घर बहुत अधिक गंदा नजर नहीं आता है.
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में यहां बता रहे हैं, जिन्हें रेगुलर क्लीनिंग आवश्यकता होती है.
दिलचस्प बात तो यह कि कई बार इन चीजों की सफाई को सफाई पसंद लोग भी नजरअंदाज करने की गलती कर बैठते है.
किचन सिंक भले ही ज्यादा गंदा नजर ना आए लेकिन फिर भी इसे रोजाना अच्छी तरह से साफ करना जरूरी होता है.
यदि आप गंदे बर्तनों को कई दिनों तक सिंक में रखा छोड़ देते हैं, तो इस गलती को अभी सुधार लें. इससे किचने में दुर्गंध के साथ कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप बढ़ जाता है.
पानी के बोतल का इस्तेमाल लगभग हर लोग करते हैं. लेकिन इसकी सफाई को सबसे ज्यादा अनदेखा किया जाता है. ऐसे में आपको बता दें कि वाटर बॉटल को रेगुलर साफ करना जरूरी होता है.
किचन में इस्तेमाल होने वाला कपड़ा और बाथरूम में रखा हैंड टॉवेल भले ही गंदा ना दिखे लेकिन इसे नियमित साफ करना जरूरी है.
क्या आप भी बर्तन साफ करने के बाद स्पॉन्ज को साफ पानी से धोए बिना ही रखकर छोड़ देते हैं? यदि आपका जवाब 'हां' है तो जान लें इसे नियमित साफ करना जरूरी है.
क्योंकि ऐसा नहीं करने से यह जल्दी खराब होते हैं, साथ इसमें फंसे जूठन के अवशेष के कारण यह बैक्टीरिया से संक्रमित भी हो जाते हैं.