ये है दुनिया की सबसे अमीर महिला, रईसी में मुकेश अंबानी को पछाड़ा
रिलायंस इडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें से 13वें नंबर पर खिसक गए हैं.
अब मेक्सिको के कार्लोस स्लिम और फ्रांस की फ्रांसुआ बेटनकॉट मायज उनसे आगे हो गई हैं.
मायज दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. वह 2021 में दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 10 में भी रह चुकी हैं.
आखिर कौन हैं फ्रांसुआ बेटनकॉट मायज और क्या है उनका बिजनस...
फ्रांसुआ बेटनकॉट मायज दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. वह महिला कारोबारी होने के साथ-साथ फिलेंथ्रॉपिस्ट और लेखक भी हैं.
70 साल की मायज की नेटवर्थ 86.8 अरब डॉलर है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं. इस साल उनकी नेटवर्थ में 15.3 अरब डॉलर की तेजी आई है.
L’Oreal में उनकी और उनके परिवार की 33 फीसदी हिस्सेदारी है.
Liliane Bettencourt के पिता Eugene Schueller ने ही L’Oreal ब्रांड की शुरुआत की थी. मायज साल 1997 से L’Oreal के बोर्ड में हैं.
सितंबर 2017 में अपनी मां की मौत के बाद उन्होंने अरबपतियों की सूची में कदम रखा था. आज वह दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं.