Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर ये ट्रेंडी ज्वैलरी बढ़ा देगी आपकी खूबसूरती
रक्षाबंधन पर महिलाएं एथनिक आउटफिट्स वियर करना काफी पसंद करती हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए ड्रेस के हिसाब से ज्वैलरी भी पेयर करती हैं
गोल्ड से लेकर सिल्वर और ऑक्सिडाइज्ड तक महिलाएं कई तरह की ज्वैलरी वियर करती हैं
लेकिन अगर आप ट्रेंड्स को फॉलो करना पसंद करती हैं तो आप ट्रेंडी ज्वैलरी के लिए यहां से भी आइडिया ले सकती हैं
रक्षाबंधन जैसे खास मौके पर अगर आप प्लेन साड़ी या सूट वियर कर रही हैं, तो इसके साथ मिनिमलिस्ट डिजाइन की ज्वैलरी वियर करें. इसमें ब्रेसलेट और पेंडेंट जैसी ज्वैलरी आएंगी
आप ज्वैलरी को खुद भी कस्टमाइज करा के पहन सकती हैं. आप इस पर अपना नाम या फिर कोई स्पेशल डेट एनग्रेव करा सकती हैं. ये पर्सनलाइज्ड टच देगा
इस नेकलेस में छोटी-बड़ी कई लेयर होती हैं. इसलिए इसे लेयर्ड नेकलेस कहा जाता है. ये आपके लुक को स्टाइलिश और ट्रेंडी बना देगा
ये ज्वैलरी काफी ट्रेंड में रहती हैं. इन्हें एमराल्ड, रूबी, सफायर या पर्ल जैसे जेमस्टोन से तैयार किया जाता है
ट्रेडिशनल लुक के लिए आप कुंदन, पोल्की या मीनाकारी काम वाली ज्वैलरी वियर कर सकती हैं
आप ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ नए जामने की ज्वैलरी को मिक्स एंड मैच करके पहनी सकती हैं. इसे ही फ्यूजन कहा जाता है