हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए स्किन टोन के हिसाब से चुनें नेल पेंट का कलर
चेहरे के साथ ही महिलाओं के लिए हाथों की खूबसूरती भी बहुत मायने रखती है और लंबे व मजबूत नेल्स हाथों की ब्यूटी में चार चांद लगा देते हैं.
वहीं महिलाएं अपने नेल्स की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नेल आर्ट से लेकर नेल एक्सटेंशन तक करवाती हैं.
हालांकि ये हमेशा संभव नहीं हो पाता है और आज भी नेल्स की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ज्यादातर लड़कियां नेलपेंट लगाती हैं.
चलिए जानते हैं कि सांवली स्किन टोन पर नेल पेंट के कौन से कलर अच्छे लगते हैं.
सांवली स्किन पर ब्राउन शेड्स के सभी नेल पेंट काफी प्यारे लगते हैं. इसमें ब्राउन कॉफी, कैंडी कोरल, ऑलिव ब्राउन, शिमर कॉफी कलर ट्राई किए जा सकते हैं.
फेयर और डार्क हर तरह की स्किन टोन पर क्लासिक रेड कलर बेहतरीन लगता है. क्योंकि ये रिच लुक देने के साथ ही कॉन्फीडेंट भी फील करवाता है.
डार्क स्किन टोन वालों के लिए नेल पेंट में बरगंडी कलर चुनना भी एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा.
सांवली स्किन टोन पर पीच कलर का नेल पेंट बेहद प्यारा लगता है. ये कलर ज्यादा हैवी नहीं लगता और फ्लॉलेस लुक देता है.
अगर आप अपने लुक में सॉफ्टनेस का टच देना चाहती हैं तो पीच कलर का नेल पेंट बेस्ट रहेगा.