ये हैं दुनिया के Top-10 Bars, Top-100 में भारत के 4 बार शामिल

एशिया के Top-10 Best Bars की लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में शीर्ष पर Hong Kong का Bar Leone है.

इतना ही नहीं Worlds 50 Best डॉट कॉम ने Top-50 बार की लिस्ट जारी करने के अलावा 51 से 100 रैंकिंग में शामिल एशिया के विभिन्न Bars के नाम भी सामने रखा है. इस लिस्ट में भारत के 4 बार शामिल हैं.

पहले हम Top-10 Bar के बारे में आपको बता रहे हैं. Hong Kong के Bar Leone के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर South Korea की राजधानी Seoul स्थित Zest बार है. तीसरे नंबर पर सिंगापुर का Jigger & Pony बार है.

चौथे नंबर पर Hong Kong का Coa नाम का बार है. 5वें नंबर पर टोक्यो का Bar Benfiddich, छठे नंबर पर Singapore का Nutmeg & Clove और 7वें नंबर पर Bangkok स्थित BKK Social Club बार है.

8वें नंबर पर मलेशिया की राजधानी Kuala Lumpur का Penrose बार है. 9वें नंबर पर Hong Kong का एक और बार Argo और 10वें नंबर पर The Aubrey बार है. इस तरह से ए​शिया के Top-10 बार की लिस्ट में हांगकांग के चार बार शामिल हैं.

वैसे एशिया के Top-10 और Top-50 बार की सूची में भारत का एक भी बार अपनी जगह नहीं बना पाया है, लेकिन Top-100 में भारत के चार बार शामिल होने में सफल रहे हैं.

भारत के जिस बार ने इस सूची में सबसे पहले जगह बनाई है, Top-100 में उसकी रैंकिंग 59वें नंबर है. यह बार Mumbai के परेल इलाके में है और इसका नाम The Bombay Canteen है.

Top-100 में शामिल बाकी 3 बार New Delhi में स्थित हैं. 68वें नंबर पर दिल्ली के वसंत विहार स्थित बार Lair है. 84वें नंबर पर GK-2 इलाके का Sidecar बार है और 96वें नंबर पर Home नाम का बार है, जो वसंत कुंज के एंबिएंस मॉल में स्थित है.