महिलाओं के वजाइनल डिस्चार्ज होना क्यों हैं जरूरी, जानें वजह
आजकल महिलाओं के शरीर वेजाइनल डिस्चार्ज होना आम बात हो गई है. यह पूरी तरह से स्वस्थ है, वहीं यह वेजाइना की सेहत के लिए भी बेहद जरूरी है.
वेजाइना से होने वाली डिस्चार्ज आपके वेजाइनल हेल्थ की स्थिति बताती है। हेल्दी वेजाइनल डिस्चार्ज फर्टिलिटी एवं योनि स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.
वेजाइनल डिस्चार्ज की रंगत और गंध में होने वाले बदलाव इंफेक्शन और एलर्जी का संकेत हो सकते हैं।
वेजाइनल डिसचार्ज एक प्रकार का फ्लूइड है जो वजाइना और सर्विस के अंदर स्थापित ग्लैंड द्वारा प्रोड्यूस किया जाता है.
वेजाइनल डिसचार्ज पूरी तरह से सामान्य है और यह सरविक्स और वेजाइनल ग्लैंड के सामान्य फंक्शन को बताना है.
इसके साथ ही उम्र, मेंस्ट्रूअल साइकिल, प्रेगनेंसी, ब्रेस्टफीडिंग, सेक्शुअली एक्टिव रहने और बर्थ कंट्रोल पिल लेने पर वेजाइनल डिसचार्ज मैं बदलाव नजर आ सकता है.
यहां जानें सामान्य वेजाइनल डिस्चार्ज के बारे में
ज्यादातर महिला हर रोज लगभग एक चम्मच वेजाइनल डिसचार्ज प्रोड्यूस करती हैं.
मेंस्ट्रूअल साइकिल के दौरान वेजाइनल डिसचार्ज की कंसिस्टेंसी में बदलाव आता है.
ओवुलेशन के दौरान डिस्चार्ज लगभग पूरी तरह से वॉटरी हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है ताकि स्पर्म आसानी से सर्विक्स तक स्विम कर सकें.