घर में भूलकर भी इन जगहों पर न रखें तुलसी का पौधा, होती है धन की हानि

हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व बताया गया है. घर में तुलसी का पौधा लगा होता है उसमें कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

धार्मिक दृष्टि से नियमित रूप से तुलसी की पौधे की पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. घर में तुलसी का पौधा लगाने के कुछ खास नियम होते हैं जिसका पालन करना जरूरी है. 

तुलसी के पौधे को कुछ खास जगहों पर बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए. इससे अशुभ परिणाम मिलते हैं आइए जानते हैं.

तुलसी का पौधा वास्तु के अनुसार कभी भी घर की छत पर नहीं रखना चाहिए. पौधे को छत में रखने से सकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है. 

वास्तु के अनुसार  घर में तुलसी का पौधा हमेशा खुले स्थान पर लगाने की सलाह दी जाती है.

तुलसी का पौधा भूलकर कर भी अंधेरे वाली जगह पर न लगाएं. ऐसी जगह लगाया गया तुलसी का पौधा आर्थिक हानि का कारण बनता है.

वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा पौधा भगवान शिव और गणपति की तस्वीर के पास न रखें. ऐसा करने से शिव जी नाराज हो सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे को दक्षिण दिशा की ओर नहीं लगाना चाहिए. इसे ईशान कोण में लगाने की मान्यता है.

तुलसी के पौधे को बेसमेंट में भी नहीं रखना चाहिए. इससे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.