नॉन वेज खाते नहीं, फिर क्या खाकर WC में बल्ले से रन बरसा रहे हैं Virat Kohli?
टीम इंडिया ने आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 में अब तक उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. वह टूर्नामेंट में अब तक की एकमात्र अजेय टीम है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी बल्ले से शानदार फॉर्म जारी है.
विराट कोहली मास्टरक्लास बल्लेबाजी के साथ-साथ डबल्स और सिंगल्स लेकर अपनी शानदार फिटनेस दिखाकर भी विपक्षियों को परेशान कर रहे हैं.
विराट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
दिलचस्प यह है कि मौजूदा विश्व कप में ‘रन मशीन’ की शानदार फिटनेस का राज का खुलासा हो गया है.
टीम इंडिया जिन होटलों में रुकी थी, उनमें से एक होटल के शेफ ने खुलासा किया है कि कोहली इस विश्व कप के दौरान क्या खा रहे हैं.
शेफ ने बताया कि जहां कुछ खिलाड़ी Vegan होने के कारण ग्रिल्ड मछली और चिकन पसंद करते हैं, वहीं विराट प्रोटीन जरुरतों के लिए टोफू और सोया-बेस्ड भोजन पर निर्भर हैं.
विराट मीट नहीं खाते हैं. उन्होंने उबले हुए खाद्य पदार्थ, शाकाहारी डिम सम्स और अन्य सब्जी-आधारित प्रोटीन जैसे सोया, मॉक मीट और लीन प्रोटीन जैसे टोफू का सेवन किया.
अंशुमान ने बताया कि होटल प्रबंधन विराट कोहली के भोजन में यथासंभव कम से कम डेयरी उत्पादों को शामिल करता है.