इन 6 जगहों पर कभी भूलकर भी न करें अपनी बेटी की शादी
बेटी की शादी संसार का नियम है. एक उम्र के बाद शादी करनी पड़ती है.
हर कोई अपनी बेटी को जीवन भर सुखी देखना चाहता है. इसी वजह से उसके लिए अच्छे से अच्छा वर और घर देखकर ही शादी करता है.
लेकिन कुछ बेटियां इसके बाद भी परेशान रहती हैं. इसकी वजह ये 6 गलतियां हो सकती है. अगर आप भी बेटी के शादी करने जा रहे हैं तो ये गलतियां न करें.
बेटी की शादी करते समय ध्यान रखें कि उसका ससुराल घर के बहुत ज्यादा पास न हो. इसे रिश्तों में खटास आती है. बेटी दुखी रहती है
भूलकर भी बेटी की शादी लालची लोगों के घर में न करें. इसका अंदाजा उनकी बातों और मांग से लगा सकते हैं.
उनके डिमांड करने पर समझ लें कि आपकी बेटी कभी दूसरे घर में प्रसन्न नहीं रह पाएगी
लड़की और उसके वर यानी जीवनसाथी बनने जा रहे लड़के की उम्र में बहुत ज्यादा अंतन नहीं होना चाहिए. ऐसी शादी बहुत कम कामयाब होती हैं.
बेटी की शादी भूलकर भी किसी आवारा या अवगुणी के साथ न करें. शादी करने से पहले लड़के की तफ्तीश जरूर कर लें.
बेटी को खुशी के लिए बहुत ज्यादा अमीर लोगों में उसकी शादी न करें. ऐसा करने से आपकी और बेटी की इज्जत कभी नहीं होगी. अपने लेवल के लोगों में ही रिश्ता करना बेहतर होता है