क्या करती हैं आनंद महिंद्रा की दोनों बेटियां? जानें कितनी है संपत्ति
आनंद गोपाल महिंद्रा भारत के दिग्गज बिजनेसमैन हैं और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन हैं.
महिंद्रा ग्रुप कई सेक्टरों में कारोबार कर रहा है, जिसमें ऑटोमोबाइल, एनर्जी, डिफेंस और एग्री जैसे सेक्टर शामिल हैं.
आनंद महिंद्रा की कुल संपत्ति 2.6 अरब डॉलर है. आनंद महिंद्रा की शादी अनुराधा से हुई है और इनकी दो बेटियां दिव्या और आलिका हैं.
आनंद महिंद्रा की पत्नी वर्तमान समय में वर्व और मेंस वर्ल्ड मैग्जीन की एडिटर हैं.
ये काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं. परिवार के पास एक आलीशान घर है और कई कीमती चीजें भी हैं.
इनकी बेटी दिव्या बैचलर
डिग्री ले चुकी हैं. 2009 में ग्रेजुएशन करने के इन्होंने फ्रीलांसर के तौर पर कई संगठनों के साथ काम किया है.
दिव्या महिंद्रा ने न्यूयॉर्क में रहने वाले मैक्सिकन मूल के आर्टिस्ट जॉर्ज जपाटा से शादी की है. भारतीय तौर तरीके से इन दोनों की शादी हुई थी और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.
मुंबई में अल्टामाउंट रोड, जिसे भारत के सबसे फेमस आवासीय क्षेत्रों में से एक माना जाता है. यहीं पर आनंद महिंद्रा रहते हैं.
महिंद्रा स्कॉर्पियो , महिंद्रा अल्टुरस जी4, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, महिंद्रा टीयूवी300 जैसी गाड़ियां हैं जो आनंद महिंद्रा के पास हैं.