ऐसे में गुस्सा कंट्रोल करने का 30-30-30 का फॉर्मूला क्रोध को नियंत्रित करने के काफी काम आ सकता है. जानिए क्या है ये 30-30-30 फॉर्मूला?
30-30-30 फॉर्मूला क्या है नैशनल ऐंगर मैनेजमेंट असोसिएशन (अमेरिका) से जुड़ीं लौरा बेथ मॉस के बताया कि जब गुस्सा आए तो 30-30-30 फॉर्मूले के जरिए गुस्से पर काबू पाया जा सकता है.
उनके अनुसार, सबसे पहले खुद को स्थिति से बाहर निकालने के लिए 30 सेकेंड का समय लेना और अगले 30 सेकेंड ध्यान भटकाना चाहिए. अंत में गुस्से को नियंत्रित करने के लिए सबसे अच्छा तरीका सोचना चाहिए.
ऐसे करता है काम अगर आपको किसी स्थिति में गुस्सा आता है तो आप गहरी सांस लें और 30 तक की गिनती करें. ऐसा करने से आपको अपने रिएक्शन को रोकने में आसानी होगी और आपको सोचने का मौका मिलेगा.
अंतिम 30 सेकंड आखिरी 30 सेकंड में आप गुस्से को नियंत्रण करने के लिए सबसे अच्छा तरीका सोचें. इस तरह आप गुस्से को नई दिशा में ले जा सकेंगे और रिएक्शन से बचेंगे.
30-30-30 इंटरवेंशन का यह फ़ॉर्मूला आपको विचारशील बनाने और गुस्से को नियंत्रित करने के अलावा कठिन हालात से बचने और इमोशन को पॉजिटिव तरीके से डील करने में मदद करता है.